बैंकों की सुरक्षा परखने के लिए निकले एसपी सिटी ए.एन सिंह


मेरठ, संवाददाता। जिला प्रशासन द्वारा कंप्लीट लॉक डाउन की समाप्ति के बाद पुलिस ने सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर कमर कस ली है। इसी कड़ी में सोमवार को एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह बैंकों की सुरक्षा को परखने के लिए निकले।
लाव-लश्कर के साथ कंकरखेड़ा और मोदीपुरम क्षेत्र स्थित बैंकों का दौरा करते हुए एसपी सिटी ने बैंकों में सुरक्षा को लेकर किए गए इंतजामों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बैंक में तैनात सिक्योरिटी गार्डों से पूछताछ करते हुए बैंकों में लगाए गए अलार्म आदि भी चेक किए। कुछ बैंकों के अलार्म में कमी पाए जाने पर एसपी सिटी ने इन्हें तत्काल सही कराने के निर्देश दिए। इसी के साथ सीसीटीवी कैमरों को दुरुस्त रखने और बैंकों के भीतर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए काम करने के निर्देश दिए। बैंकों के निरीक्षण के दौरान एसपी सिटी ने बाजार में व्यापारियों से भी बातचीत की। इसी के साथ उन्हें पूरी सुरक्षा का भरोसा भी दिया।